उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

जीआईसी लालकुआं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान

लालकुआं न्यूज़- राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें इंटरमीडिएट में अंशिका पाल ने 86.6 एवं हिमांशु खाती ने 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किये है, तो वही हाई स्कूल की परीक्षा में मंजू कफल्टिया ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में होगा तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का आयोजन।


उक्त जानकारी देते हुए राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल ने बताया कि इस बार राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं का परीक्षा फल उत्कृष्ट आया है, जिसमें हाईस्कूल में 79 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं इंटरमीडिएट में भी 70 फ़ीसदी छात्र-छात्राओं ने परिवार के साथ साथ स्कूल का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की यामिनी जोशी की बड़ी उपलब्धि, पहाड़ी ऑर्गेनिक पिठ्या प्रोत्साहन के लिए मिलेंगे 75 हजार


जिसमें इंटरमीडिएट की छात्रा अंशिका पाल ने 86.6 एवं हिमांशु खाती ने 85.8 प्रतिशत, वही हाईस्कूल की परीक्षा में मंजू कफल्टिया ने 89.2 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।