नैनीताल- ऑपरेशन कालनेमि” में नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 56 बाबाओं की हुई जांच, 08 पर चालान, 05 गिरफ्तार

नैनीताल न्यूज- उत्तराखंड में ढोंगी बाबाओं के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत नैनीताल पुलिस ने 14 जुलाई 2025 को बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में जिलेभर में मंदिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी और सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसके तहत 56 संदिग्ध बाबाओं की पहचान की गई। इनमें से 08 बाबाओं पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, जबकि 05 को गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि जारी है, जिसका उद्देश्य धार्मिक वेश में छिपे ठगों और अपराधियों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाना है।
नैनीताल में इस अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में अंजाम दिया गया। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंदिरों, आश्रमों व सार्वजनिक स्थलों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस की टीमों ने संदिग्ध बाबाओं से दस्तावेज़ों की गहन जांच की, और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा। धार्मिक आस्था के नाम पर आम लोगों को गुमराह करने वालों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।
📢 मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस
