उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गंगा में डूब रहे युवक की जान देवदूत बने जल पुलिस के जवान ने बचाई, पढ़े पूरी खबर….

ऋषिकेश न्यूज़- ऋषिकेश में नीम बीच पर गंगा में डूब रहे युवक के लिए जल पुलिस के जवान देवदूत साबित हुए है। यहाँ दिल्ली निवासी युवक गंगा में नहा रहा था। इस दौरान वह पानी में डूबने लगा, जिसे जल पुलिस की टीम ने डूबने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, दिये बेहतर उपचार के निर्देश

प्राप्त जानकारी के मुताबिक निखिल चौधरी (21 वर्ष) निवासी थाना गोकलपुरी, शाहदरा, दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए था। शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे वह नीम बीच पांडव पत्थर मुनिकीरेती क्षेत्र के समीप गंगा में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख गंगा तट पर खड़े लोगों ने शोर मचाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसील दिवस में इन दो विभागों के अधिकारी रहे गायब, इस विभाग की शिकायतें आई सबसे ज्यादा

राहत एवं बचाव ड्यूटी पर तैनात उत्तम सिंह भंडारी, नागेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार फ्लड रेस्क्यू टीम 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया। कुछ देर की मशक्कत के बाद बचाव दल के सदस्य गंगा में डूब रहे युवक को बचाने में कामयाब रहे। जिसे बाद में उसके साथियों के सुपुर्द कर दिया गया।