उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- हरिद्वार-नैनीताल, अल्मोड़ा समेत पांचों संसदीय सीटें पर बीजेपी प्रत्याशियों की बढ़त, जाने अपडेट

मतगणना को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार, नैनीताल,अल्मोड़ा समेत पांचों संसदीय सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भले ही चुनाव में 55 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच टक्कर मानी जा रही है।

 

विदित हो कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल से अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट बीजेपी प्रत्याशी हैं। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा पूरी सीट में 11000 मतों से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरे से पहले आसमान में दिखेगा दिवाली सा नजारा, इस महीने होंगी कई खगोलीय घटनाएं

 

हरिद्वार सीट पर बीजेपी की 35 हजार पार बढ़त

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत 32559 वोट से आगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत को अभी तक 150207 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को 117648 वोट मिले है।

 

टिहरी संसदीय सीट पर बीजेपी की बढ़त

टिहरी लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया को दिया तगड़ा झटका, जब्त कर ली पत्नी की जमीन

बीजेपी – माला  राज्यलक्ष्मी शाह 74615
निर्दलयी प्रत्याशी- बॉबी 38884
कांग्रेस: जोत सिंह गुनसोला 32107
बढ़त भाजपा माला 35731

 

उत्तरकाशी जिले में निर्दलीय बॉबी 8317 मतों से आगे

टिहरी लोकसभा के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अब तक निर्दलीय बॉबी पंवार 8317 वोटों से आगे चल रहे हैं। पुरोला विधान सभा में दस राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जबकि गंगोत्री में छह और यमुनोत्री तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर- इस उम्र के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी, जानें वजह

 

जिले की विस सीटों पर अब तक हुई मतगणना में बीजेपी की महारानी राज्यलक्ष्मी शाह को 13147 मत, निर्दलीय बॉबी पंवार को 21464 मत तथा कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 2876 मत मिले हैं। शुरुआती दौर से जिले में निर्दलीय बॉबी बढ़त बनाए हुए हैं।