उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिंदुखत्ता-राजीव नगर काररोड में इस वर्ष से फिर होगी श्री राम लीला, हरीश बिसौती अध्यक्ष, जीवन जोशी चुने गए प्रबंधक।

बिंदुखत्ता- आज यहां राजीवनगर (काररोड़) सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की रामलीला मंचन को लेकर 18 साल बाद एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमें फिर श्री राम लीला मंचन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए आज जनता के बीच चुनाव भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हरीश बिसौती को अध्यक्ष व जीवन जोशी को प्रबंधक चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- टूटेगा 72 साल पुराना हल्द्वानी बस स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर में नया बनाने को चाहिए पौने तीन करोड़ रुपये

इसके अलावा हर बैल्ट से पदाधिकारी चुने गए है, जो चौदह वर्ष तक रामलीला मंचन करेंगे। बैठक में पूरे गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने तन मन धन से कमेटी को सहयोग देने का एलान करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता में सबसे पहले राजीव नगर काररोड में ही श्री राम लीला मंचन प्रारंभ हुआ था। जिसे लव कुश कांड करने के बाद 18 साल तक विराम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बिन्दुखत्ता निवासी बाइक सवार युवक को टेंपो ने मारी टक्कर, घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती

आज ग्रामीणों ने फिर से लीला प्रारंभ करने के लिए मजबूत पहल शुरु हुई और कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ गर्भवती महिला की मौत के मामले में मंत्री का एक्शन, डॉक्टर पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश