उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

Uttarakhand Weather: भीषण गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार, पारा पहुंचा 35 पार; मौसम का ताजा हाल

  • दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बढ़ती जा रही गर्मी
  • कई पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश ने किया हलकान

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में तेजी से इजाफा हो रहा है। दून में भी पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी तपिश बढ़ती जा रही है। शुष्क मौसम के कारण दोपहर में गर्म हवाएं भी चल रही हैं।

 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं और पारे में और इजाफा हो सकता है। आगामी आठ अप्रैल से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SSP ने तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

 

 

इस वर्ष पहली बार तापमान 35 पार

दून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में इस वर्ष पहली बार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। शनिवार को सुबह से ही दून और आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही। इसके साथ ही दोपहर में तपिश बढ़ गई और तेज धूप ने पसीने छुड़ाए। शाम को भी गर्म हवाएं बेहाल करने लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंगी हुई रसोई गैस, सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये किया महंगा

 

 

पर्वतीय क्षेत्रों में भी दोपहर की धूप चुभ रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिक तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाला हादसा- उत्तराखंड में लग्जरी कार ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौके पर ही मौत, आरोपी फरार

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद नहीं है। पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क बना रह सकता है और तापमान में वृद्धि हो सकती है। आठ अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बन रहे हैं।