नैनीताल में तीन दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: प्रशासन हाई अलर्ट पर, जेसीबी और आपदा टीमें रहेंगी तैनात

नैनीताल (18 जुलाई 2025):
भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में 20, 21 एवं 22 जुलाई 2025 को अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान में जनपद में गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ बारिश के तीव्र दौर की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार:
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भूस्खलन व पेड़ों के गिरने से मार्ग बाधित होने की स्थिति में त्वरित निस्तारण हेतु लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील स्थलों पर 24×7 जेसीबी मशीनें व कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।
सभी अधिकारी अपने कार्यस्थलों पर ही रहेंगे और मोबाइल फोन स्विच ऑन रखेंगे।
आपदा या क्षति की सूचना प्रति घंटे देना अनिवार्य है। जानकारी निम्नलिखित माध्यमों से भेजनी होगी।
तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र
दूरभाष: 05942-231178 / 79 / 81
मोबाइल: 8433092458
टोल फ्री नंबर: 1077
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और अधिक सतर्कता बरतें। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों और संवेदनशील मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम अपडेट अवश्य देखें।
