उत्तराखण्डगढ़वाल,

कोटद्वार- यहाँ मालन पुल टूटने से नदी में तीन बहे, एक युवक का शव बरामद, दो लोग अभी भी लापता।

कोटद्वार न्यूज़- उत्तराखंड के कोटद्वार में हुई भारी बारिश के बाद कोटद्वार शहर से सात किमी दूर मोटाढाक में मालन नदी पर बना डबल लेन मोटर पुल बाढ़ और भू-कटाव की चपेट में आने से गुरुवार को टूट गया था। का मलान पुल टूट कर गिर गया था। जिसमे तीन युवक बह गए थे। इस दौरान नदी में बहे युवक प्रशांत उर्फ निक्की डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुल से नौ किलोमीटर दूर से बरादम किया। वहीं अभी भी दो अन्य लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले दंपति नगर वासियों के लाखों रुपए लेकर हुए रफूचक्कर

हादसे के दौरान पुल का एक पिलर धंसने से उसके बीच का एक हिस्सा (स्पान) टूटकर नदी में समा गया, जबकि दूसरा भी ढहने के कगार पर है। पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- आज से 28 जून तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, एसओईसी ने सावधानी बरतने का भेजा पत्र

इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया। दो लोग रेलिंग पकड़े हुए थे जिससे वह बच गए जबकि तीसरा युवक उफनती नदी में बह गया। अन्य लोगों में भागकर जान बचाई। पुल टूटने से लालढांग समेत हल्दूखाता के 35 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कटा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने बहुमूल्य जेवरात चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को 12 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार