उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालकुआं, हल्दूचौड़ व बिन्दुखत्ता में संचालित इन 14 पैथोलॉजी लैबो में की ताबड़तोड़ छापेमारी, इन तीन पैथोलॉजी लैबो पर की चालानी कार्यवाही

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखंड सरकार एवं स्वास्थ्य महकमें द्वारा पैथोलॉजी लैब के सत्यापन के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत आज स्वास्थ्य विभाग ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दुचौड़ में संचालित कुल 14 पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी की, जिसमें तीन पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें अपनी पत्रावली के साथ तीन दिन के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचने के निर्देश देते हुए 10 हजार रुपए के उनके चालान भी किये।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा

 

ब्लाक चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पांडे के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने लालकुआं, बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र में अवैध व अनाधिकृत रूप से चल रहे पैथोलॉजी लैब एवं कलैक्शन सेंटरों में छापेमारी की कार्यवाही की गई। तीनों क्षेत्रों में कुल चौदह प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया, जिनमें तीन प्रतिष्ठानों मैक्सकेयर हल्दूचौड़, आदिनाथ हल्दूचौड़ एवं एक अन्य पैथोलॉजी लैब हल्दूचौड़ का दस-दस हजार का चालान करते हुवे उन्हें पूर्ण दस्तावेजों के साथ तीन दिवस के भीतर मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अब हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः

 

वही छापेमारी टीम में ब्लाक चिकित्साधिकारी डॉ0 एचसी पांडे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ0 लव पांडे, और मोटाहल्दू के चिकित्साधिकारी डॉ0 कृष्णमुरारी गुप्ता सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के मेडिकल स्टोर स्वामियों को चेतावनी दी गई कि वह भविष्य में अपने मेडिकल स्टोर में पैथोलॉजी सैंपल का कलेक्शन ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल के युवाओं को मिलेगा विदेशों में रोजगार, ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण।