लालकुआं- प्रतिदिन 5 से 6 घंटा अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विद्युत सबस्टेशन में किया जबरदस्त प्रदर्शन, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन,
लालकुआं- क्षेत्र में पिछले 1 माह से 5 से 6 घंटा प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विद्युत सबस्टेशन में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब विद्युत कटौती बंद करने की जोरदार मांग की।
कांग्रेसी नेता भुवन पांडे और हर्ष बिष्ट के नेतृत्व में विद्युत सब स्टेशन पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले 1 माह से लालकुआं और बिन्दुखत्ता समेत तमाम क्षेत्रों में रोजाना 5 से 6 घंटा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिस कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में अनियमित अत्याधिक बिजली कटौती के कारण क्षेत्र के लोगों के व्यसायिक व दैनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। साथ ही दसवी – बारहवी व अन्य परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओ की पढाई बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है। इसके चलते क्षेत्र के लोगो में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभिलंब उक्त कटौती बंद नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन देने वालों में हरीश बिसौती, पुष्कर दानू, कमल जीना, सचिन कठायत, हरीश मिश्रा, इमरान खान, माजिद अली, राजा धामी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।