लालकुआं: शनिवार को कई क्षेत्रों में दिनभर नहीं रहेगी बिजली, विद्युत विभाग करेगा पेड़ों की लॉपिंग

लालकुआं न्यूज़– क्षेत्र में लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से आमजन पहले ही परेशान हैं, ऐसे में बिजली की कटौती लोगों की परेशानी और बढ़ा सकती है। लेकिन बरसात के मौसम में विद्युत लाइनों को सुरक्षित रखने के लिए विद्युत विभाग को यह कदम उठाना पड़ रहा है। विभाग ने शनिवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रखने का निर्णय लिया है।
विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने जानकारी दी कि धौलाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तमाम गांवों में शनिवार को सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मानसून सीजन में बार-बार आने वाले तेज आंधी-तूफान से विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्युत लाइनों के आसपास लगे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग (छटाई) की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है ताकि भविष्य में आपूर्ति में बाधा न आए और जानमाल की सुरक्षा बनी रहे। अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह असुविधा भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।
विद्युत कटौती से प्रभावित क्षेत्र:
धौलाखेड़ा उपकेंद्र से जुड़े तमाम गांव
समय:
शनिवार प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक (अनुमानित)
नोट: विभाग ने किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने की बात भी कही है।
