उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

( बड़ी खबर) वन भूमि पर निवासरत परंपरागत वन निवासीयों को उनके कब्जे की भूमि में अधिकार पत्र देने और राजस्व ग्राम बनाने हेतु जल्द जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

लालकुआं न्यूज़ – लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से वन भूमि पर निवासरत परंपरागत वन निवासियों को उनके कब्जे की भूमि में अधिकार पत्र देने और राजस्व ग्राम बनाने हेतु वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है जिसमें सर्वप्रथम वन अधिकार समिति का गठन, पात्रता एवं साक्ष्य, दावे भरना, दावों की स्तरीय जांच और स्वीकृत दावों को उपखंड स्तरीय समिति को प्रेषित करने की प्रक्रिया हेतु प्रशासन द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- यहाँ नाहते समय गंगा में डूबे दो कांवड़िए, पहुंची पुलिस ने ऐसे बचाया।

विदित हो कि इस प्रक्रिया में कार्यवाही ग्राम स्तर से प्रारंभ कर जिला स्तर को की जानी है जिसके लिए लोगों को अधिनियम की प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है। विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट द्वारा लोगों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के संबंध में जागरूक करने हेतु फरवरी 2023 में निदेशक जनजाति कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए जनजाति कल्याण मंत्रालय द्वारा लालकुआं विधानसभा के बिन्दुखत्ता सहित अन्य वन भूमि में बसे लोगों को वन अधिकार अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाने हेतु ट्रेनिंग दिए जाने का पत्र प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा लालकुआं विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित कर लोगों को वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के कारोबार में लिप्त महिला का दुःसाहस दूसरी बार जाएगी जेल

इधर उप जिला अधिकारी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि जिला अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों का अभिलंब पालन करना सुनिश्चित करेंगे।