(खनन व्यवसाई आंदोलन अपडेट) क्या 6 जनवरी से खनन के लिए खुल जाएगा गौला का यह गेट, गौला संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया उक्त निर्णय।
एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना आज 26 वें दिन जारी रहा, जिसमें 6 जनवरी को गौला नदी के शीशमहल गेट के वाहन स्वामियों द्वारा खोले जाने का ऐलान किया हैँ जिसको लेकर संघर्ष समिति के लोंगो ने आगे की रणनीति बनाई, और बसों से उक्त दिवस में शीशमहल के गौला खनन निकासी गेट में जाकर वहां के वाहन स्वामियों से आंदोलन में सहयोग देने का आह्वान करने की रणनीति बनाई, इससे पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर के यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार नेगी ने आज धरना स्थल में पहुंचकर गौला खनन संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया।
जिसके बाद सभी गेट अध्यक्षों, प्रभारियों तथा वाहन स्वामी की एक बैठक हुई जिसमें 6 जनवरी को शीशमहल गेट खुलने को लेकर व्यापक चर्चा हुई और संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बरेली रोड से 5 बसे से वाहन स्वामी प्रातः 7 बजे 6 जनवरी को शीशमहल गेट जायेंगे और वहाँ के वाहन स्वामियों से आंदोलन में सहयोग देने की अपील करेंगे, उन्होंने बताया कि अभी तक वाहन स्वामियों की किसी मांग को नहीं माना गया है, ऐसे में वाहन स्वामी के सहयोग से ही आंदोलन में जीत मिलेगी, और क्षेत्र का खनन व्यापार बचेगा, बैठक में राजपुरा गेट अध्यक्ष विजय बिष्ट, जीवन कबडवाल, सुरेश चंद जोशी, भगवान धामी ,प्रभारी नरेंद्र सिंह कार्की, नरेंद्र राणा, सावन पथनी, नवल जोशी, नवीन जोशी, पंकज दानू ,वीरेंद्र सिंह दानू, रमेश कांडपाल, गणेश बिरखानी , खीमानंद बलसूनी, सुरेश जोशी, हेम दुमका, मोहित दुमका, नवीन दुमका, अमित भट्ट, बबलू बृजवासी, दिगंबर रावत, पप्पू रावत, देवेश धौनी सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद रहे।