उत्तराखंड में मानसून का कहर: 6 से 9 जुलाई तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट, पहाड़ों में सतर्कता जरूरी

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 6 जुलाई से 9 जुलाई तक के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
6 जुलाई को पूरे राज्य में वर्षा की संभावना है, जिसमें विशेष रूप से गढ़वाल मंडल के देहरादून, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले प्रभावित हो सकते हैं। इन जिलों में गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। शेष जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
7 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और अधिकांश जिलों में गरज के साथ बारिश तथा बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
8 जुलाई को मानसून और अधिक सक्रिय रहेगा और कम से कम पांच जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।
9 जुलाई को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
लगातार बारिश से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। उत्तरकाशी में सेब की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने पर्यटकों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क धंसने की आशंका बनी हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
