उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में मानसून का कहर: पहाड़ों में भूस्खलन, मैदानों में जलभराव, कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में इस समय मानसून पूरे उफान पर है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

पिछले कुछ हफ्तों में हुई बारिश सामान्य से 10 फीसदी अधिक दर्ज की गई है। इससे जहां हरियाली ने प्राकृतिक सौंदर्य को निखारा है, वहीं भूस्खलन और जलभराव की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में नारद मोह के साथ रामलीला का शुभारंभ

 

 

🔶 जिलावार हालात

देहरादून: दिनभर रुक-रुककर बारिश के आसार, दोपहर में तेज बौछारें संभव।

नैनीताल-बागेश्वर: भारी बारिश का येलो अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वीकेंड के दौरान नैनीताल का यातायात / डायवर्जन प्लान

रुद्रप्रयागचमोली: चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालु सावधानी बरतें, तेज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना।

हरिद्वारउधम सिंह नगर: हल्की बारिश और बादलों के बीच उमस भरा मौसम, तापमान 30-32 डिग्री के बीच।

 

🔸 7 दिन का पूर्वानुमान:
15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18 से 20 जुलाई के बीच कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(जॉब अलर्ट) यहाँ विभिन्न विभागों व संस्थानों में आई भर्ती, पढ़े पूरी खबर

 

 

सावधानी जरूरी:
भूस्खलन संभावित इलाकों से दूरी बनाएं, यात्रा से पहले मौसम अपडेट जरूर देखें।