उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- (बड़ी खबर) नैनीताल जिलाधिकारी ने भारी बारिश अलर्ट के चलते कल जिले में सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश जारी किए।

नैनीता

नैनीताल न्यूज़- मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है ओर साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने सम्भावित आपदाओं के प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के दृष्टिगत 11 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब मैदानी क्षेत्र व पर्यटन स्थलों लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, परिवहन विभाग कर रहा तैयारी


उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 11 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एंव आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में फौजी के घर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा


जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।