उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

नैनीताल- (बड़ी खबर) अब 5 वर्ष के बच्चे को भी कक्षा 1 में मिलेगा दाखिला, पढ़े पूरी खबर..

  • अब पांच साल के बच्चो को भी मिलेगा कक्षा 1 में दाखिला, सीईओ नैनीताल केएस रावत ने इसकी पुष्टि

नैनीताल न्यूज़- बीते कुछ दिन पहले राज्य के प्राथमिक स्कूल 5 वर्ष वाले बच्चों का कक्षा 1 में प्रवेश को लेकर असमंजस में थे। लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। दरअसल शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रदेश के सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक में पूर्व में निर्धारित उम्र सीमा के अनुसार ही दाखिला दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- बीती रात एलबीएस छात्रों के बीच हुई झड़प में दूसरे गुट में भी दो घायल, दोनों तरफ से कोतवाली में दी तहरीर, चुनाव के नाम पर अराजकता का खेल

सीईओ नैनीताल के एस रावत ने इसकी पुष्टि की है। उत्तराखंड राज्य के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में इस बार पहली कक्षा में 5 साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को भी दाखिला मिलेगा। बता दे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली कक्षा में 6 साल से अधिक आयु के बच्चों को ही दाखिला देने को लेकर इसी साल फरवरी में राज्यों को निर्देश जारी किए थे। सरकारी–अर्द्ध सरकारी स्कूलों ने मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए कक्षा एक में दाखिले के लिए 6 साल उम्र को अनिवार्य कर दिया, जिसके चलते समस्या खड़ी हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के विभिन्न वार्डो में किया जनसंपर्क

कई जिलों में उम्र की इस अर्हता को पूरा करने वाले बच्चे ही सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एडमिशन के लिए नहीं पहुंचे। जबकि बीते वर्ष नैनीताल जिले में 8 हजार बच्चों ने दाखिला लिया था।