उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ पिता की आंखों के सामने नहाते समय कोसी नदी में बह गया बच्चा, एक किलोमीटर दूर मिला बच्चे का शव

  • रविवार की शाम को उमस होने पर बच्चों ने नहाने की जिद की थी
  • घटना स्थल से एक किलोमीटर नीचे चैनपुरी की ओर बरामद हुआ शव

रामनगर न्यूज़- कोसी नदी में नहाने गए एक पिता की आंखों के सामने उसका 12 वर्षीय बच्चा बह गया। बच्चे की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान चलाया गया। चार घंटे बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।

 

घटना से स्वजन सदमे में हैं, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।  मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के ब्लाक थैलीसैंण पटटी चौथाण निवासी गोविंद सिंह अपने परिवार के साथ रामनगर के अंतर्गत नई बस्ती पूछड़ी गांव में किराए के मकान में रहते हैं। वह कुछ समय पहले ही रामनगर आकर रहने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड के युवाओ के लिए अच्छी खबर, क्योंकि उत्तराखंड में इन विभागों में बड़े पैमाने पर होंगी भर्तियां।

 

गोविंद दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। रविवार की शाम को उमस होने पर बच्चों ने नहाने की जिद की। जिसके बाद गोविंद अपने पुत्र धीरज, नीरज बिष्ट व बेटी के साथ शाम को तीन बजे गांव के समीप बह रही कोसी नदी में नहाने के लिए चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ देखते ही देखते आग का गोला बना कैंटर, लपटें देख चिल्लाते रहे लोग, देखे वीडियो

 

नहाने के दौरान धीरज बिष्ट गहरे पानी की ओर चला गया। इसके बाद वह डूब गया। इस दौरान कुछ दूरी पर नहा रहे पिता ने बेटे को बचाने के लिए शोर मचाया, जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक बच्चा बह गया।

 

सूचना पर कोतवाल अरुण सैनी, एसएसआई मनोज नयाल, फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई। संयुक्त टीम ने बच्चे की तलाश की तो एक किलोमीटर नीचे चैनपुरी की ओर बच्चे का शव बरामद हो गया। घटना से स्वजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर किया जारी, मई से अगस्त के बीच होगी परीक्षाएं

 

रामनगर कोतवाल अरुण सैनी ने कहा कि बच्चे का शव बरामद हो गया है। जिसे कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।