हल्द्वानी- त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — बाजारों में डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल टीमों की कड़ी निगरानी
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में बढ़ाई गई सुरक्षा चौकसी, संदिग्धों पर कड़ी नजर — नागरिकों से की गई सतर्कता की अपील

नैनीताल न्यूज़– दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ अलर्ट मोड में कार्य कर रहा है।
थाना स्तर पर पुलिस टीमों द्वारा अपने–अपने क्षेत्रों के बाजारों, बस अड्डों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड टीमों द्वारा भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से भी बाजार क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और आवश्यक चेकिंग/फ्रिस्किंग की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों, व्यापारियों और पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत 112, मेला कंट्रोल रूम या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस
