उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ बाघिन और शावक को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग से ग्रामीणों ने करी बाघिन और शावक को भगाने की अपील।

नैनीताल न्यूज़- भीमताल के नौकुचियाताल के चनौती गांव में बीते एक महीने से एक साथ बाघ का कुनबा दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार को शाम छह बजे क्षेत्र में एक साथ बाघिन और शावक के दिखने से ग्रामीणों भयभीत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ के कुनबे को भगाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जरा संभलकर रहें, कल भी प्रदेशभर में जमकर बरसेंगे मेघ, इस जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वही जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, समाजसेवी भुवन भट्ट ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे बाघिन और शावक दिखाई दिए इसके बाद लोग अकेले में जाने से डर रहे हैं। वहीं बच्चों को भी अकेला नहीं छोड़ रहे है। क्षेत्र के कार्तिक कर्नाटक, दुर्गादत्त पलड़िया ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर बाघ के कुनबे को क्षेत्र से बाहर भेजने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  वीरांगना को पेंशन भुगतान मामले में अपर मुख्य सचिव संयुक्त सचिव गृह व डीएम नैनीताल को अवमानना नोटिस.................... पढ़े पूरी खबर सुपौत्र हिमांशु कब्डवाल ने क्या कहा।

वही वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि बाघिन और शावक एक साथ देखे गए हैं। विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों दूसरे नर बाघ का मल-मूत्र जंगल में डाला गया था। जिससे बाघिन अपने शावक के साथ नीचे की ओर चली गई थी लेकिन बारिश होने से मलमूत्र की दुर्गंध नहीं होने से वह दोबारा आबादी की ओर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, फर्जी हस्ताक्षर कर पास किया था नक्शा…….


उन्होंने कहा कि जल्द दोबारा नर बाघ का मल-मूत्र डालकर उन्हें क्षेत्र से भगाया जाएगा। मेलकानी ने लोगों से बाघिन और शावक के दिखाई देने पर फोटो और वीडियो बनाने के लिए उनके पास नहीं जाने की अपील की है। ताकि कोई जनहानि न हो सके।