उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ पैतृक गांव गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने तोड़ा दम

रामनगर से पैतृक गांव गए युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

ग्राम टेड़ा निवासी राहुल रावत उम्र 22 वर्ष पुत्र हिम्मत सिंह रावत अपने पैतृक गांव सल्ट के देवायल गया था। सोमवार की देर रात सोते हुए उसे सांप ने काट लिया। परिजन युवक को तुरंत बाजपुर चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते मे ही राहुल ने दम तोड़ दिया। राहुल के शव को रामनगर चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी सहित 5 सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच जंग

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि युवक को हाथ में सांप ने काटा है और दांत के निशान के हिसाब से उसको करैत प्रजाति के सांप ने काटा है। जो अत्यंत जहरीला होता है। राहुल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़