अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डजन-मुद्देराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

खनन रॉयल्टी लेकर नया अपडेट, खनन व्यवसायियों का शिष्टमंडल देहरादून रवाना

एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लागू करने की मांग को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति का धरना 23 वे दिन भी जारी रहा। इधर आज देहरादून में होने वाली वृहद स्तर की बैठक में शामिल होने खनन व्यवसायियों का दल भी रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शासन ने इस IAS अधिकारी के पदभार में किया फेरबदल, देखिए आदेश।


एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम को लेकर गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले मोटाहल्दू में किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान खनन व्यवसायियों ने राज्य सरकार से तत्काल उनकी मांगें पूर्ण करने का अनुरोध किया गया, इधर धरना स्थल से एक शिष्टमंडल संयोजक रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में देहरादून रवाना हुवा, जिसमे जीवन कबडवाल, भगवान धामी, पंकज दानू, दिगंबर रावत और हेम चंद्र दुर्गापाल शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन


विदित रहे कि सोमवार को खनन सचिव डॉ पंकज पांडे की अध्यक्षता में नैनीताल जनपद के 4 विधायकों जिसमें डॉ मोहन बिष्ट, बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट और सुमित प्रदेश की मौजूदगी में तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ खनन रॉयल्टी को लेकर निर्णायक बैठक होनी है, उक्त बैठक में शामिल होने के लिए लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी देहरादून को रवाना हो गये।