उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड की इस लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को आयोग का नोटिस, जाने वजह

देहरादून न्यूज़- भारत निर्वाचन आयोग की मशीनरी ने टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस नामांकन के दौरान घोषित फेसबुक आईडी से भिन्न अकाउंट के प्रयोग करने पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट की बैठक 10 फरवरी को, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मोहर

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य सचिव/जिला सूचना अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिस फेसबुक आईडी का उल्लेख नामांकन के दौरान किया गया, उससे भिन्न फेसबुक आईडी का भी प्रयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सर्दियों की छुट्टियों में भी खुलेंगे सरकारी स्कूल, बोर्ड परीक्षा की कराई जाएगी तैयारी

सही जानकारी न देना प्रत्याशी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का उल्लंघन प्रतीत हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी की एक आइडी में अंग्रेजी के बड़े अक्षर हैं, जबकि दूसरी आइडी में नाम के शुरुआती अक्षर ही बड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मानदेय अब होगा 20 हजार रुपये, 2500 पद भरने को बहाना पड़ रहा है पसीना

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी की एक आईडी में नाम जोस् सिंह गुनसोला है और दूसरी आईडी में सिर्फ जोत सिंह दर्ज है। लिहाजा, इस जानकारी को नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय कार्यालय को भेज दिया गया है। ताकि इन्हें प्रत्याशियों के खर्चों में शामिल किया जा सके।