उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां होली के दिन हुआ हादसा, दोस्‍तों संग गंगा नहाने गया युवक, 25 फीट गहराई में मिला युवक का शव

  • दोस्‍तों संग पहुंचा था गंगा नहाने
  • मृतक के स्वजनों को सूचित किया
ऋषिकेश न्यूज़- आज दोपहर दोस्तों के साथ नीम बीच में नहाने आया एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे एसडीआरफ को सूचना मिली कि एक युवक गंगा में डूब गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल –(बड़ी खबर) अब इस तारीख तक करे नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन

 

 

एसडीआरएफ के डीप डाइवर टीम के जवानों ने तुरंत सर्चिंग अभियान शुरू किया। करीब 20 से 25 फीट गहराई में डूबे युवक को निकाला गया। एसडीआरएफ ने युवक को अचेत अवस्था में मुनिकीरेती पुलिस के सुपुर्द किया, जिसे नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
बताया कि मृतक की पहचान संदीप थापा (21) पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुंघटानी तल्ली तपोवन के रूप में हुई है। बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया है।