उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पत्नी से अवैध संबंध के शक में फैक्ट्री कर्मचारी ने दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक फैक्ट्री कर्मचारी ने अपने साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने पहले साथी के सिर पर हथौड़े से हमला किया और फिर गला घोंटकर उसकी जान ले ली। घटना का खुलासा मकान मालिक की सूचना पर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सिडकुल के रावली महदूद निवासी सुखबीर सिंह ने शनिवार तड़के पुलिस को अपने किरायेदार की हत्या की जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान आरोपित धर्मेंद्र निवासी नौगांव, थाना स्योहारा बिजनौर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि शुक्रवार आधी रात उसने अपने साथी ललित निवासी इनायतपुर, थाना शिवाला कलां बिजनौर के सिर पर हथौड़े से कई वार किए। इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआईसी दौलिया में परीक्षाफल से तनाव प्रबंधन एवं कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन

 

 

पत्नी से संबंधों पर था शक

पुलिस के अनुसार, मृतक ललित पिछले कुछ महीनों से धर्मेंद्र के साथ किराए के मकान में रह रहा था। धर्मेंद्र को शक था कि ललित के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी शक ने हत्या की वारदात को जन्म दिया। घटना के बाद धर्मेंद्र ने अन्य किरायेदारों को गुमराह करते हुए बताया कि चोट लगने से ललित की मौत हो गई और वह शव को बिजनौर ले जाने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी, कोऑपरेटिव सचिव समेत दो की मौत

 

 

मकान मालिक की सूचना से बच गई साजिश

मकान मालिक को धर्मेंद्र की बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेल बाबा के पास लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास क्षेत्र में मची अफरा तफरी, देखे वीडियो