उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़की एबीवीपी, पेट्रोल की बोतल लेकर छात्र चढ़े छत पर; एक घंटे बाद पुलिस ने उतारा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। मांगों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित छात्रों में से एक पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गया। इसके बाद अन्य छात्रों ने भी सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

 

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों को नीचे उतारा। इस दौरान कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बाद में छात्र जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे, जहां जिलाधिकारी ने अपनी ओर से विश्वविद्यालय को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ होटल में ठहरा बुजुर्ग कमरे में मिला मृत

 

 

आंदोलन और अनशन जारी

गौरतलब है कि एबीवीपी के छात्र बीते 3 सितंबर से पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आंदोलनरत हैं। मंगलवार से छात्र नेता पवन कुमार आमरण अनशन पर बैठे हैं, जो बुधवार को भी जारी रहा। अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी जांच की और सैंपल लिए।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता हत्याकांड- गोविंद के मोबाइल में पहली पत्नी की फोटो और सास-ससुर के बिजली का बिल बना ललिता की हत्या का कारण

 

 

छत पर चढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल रहे

एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित मिश्रा के साथ मनीष फरस्वाण, अजय भंडारी, आरुषी, स्नेहा, मनोज, ध्रुव, रोहित और अजय आदि छात्र-छात्राएं छत पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

 

 

छात्रों की प्रमुख मांगें

परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को दूर करना

राजकीय पीजी कॉलेज गोपेश्वर को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घोषित कर डायरेक्टर की नियुक्ति

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC- इस दिन होगी PCS की प्रारंभिक परीक्षा, प्रदेश के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी ये परीक्षा

परीक्षा परिणाम सुधार हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना

समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराना

कॉलेज में सभी संकायों में पानी के फिल्टर की व्यवस्था

छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था

सभी छात्रावासों का सुधारीकरण व रंग-रोगन

रिक्त पदों पर शिक्षकों व सफाई कर्मियों की नियुक्ति

गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं का संचालन

छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था