उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- जिले में RTE में रजिस्ट्रेशन करने में कतरा रहे निजी स्कूल

हल्द्वानी न्यूज़– जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने में नैनीताल के निजी स्कूल कतरा रहे हैं। अब तक आरटीई पोर्टल पर 472 स्कूलों में से 268 ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे छात्रों के प्रवेश पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) गर्मी से मिलेगी राहत, बादल-बौछार संग झोंकेदार हवा चलने के आसार, 24 जून के बाद भारी बारिश का अलर्ट

 

जिले में आरटीई के तहत पांच मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है। यह 25 मार्च तक चलेगी। आरटीई पोर्टल (www.rteonline.uk.gov.i n) पर निजी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना है। रजिस्ट्रेशन के लिए 13 से 25 फरवरी का समय तय किया गया है। कम रजिस्ट्रेशन से शिक्षा विभाग के अफसर भी चिंतिंत हैं। बीते साल जिले में आरटीई के तहत 9732 छात्रों ने प्रवेश लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(दुःखद) यहाँ शादी समारोह में जा रही नंद-भाभी को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

 

 

विभाग के अफसरों के मुताबिक पोर्टल पर स्कूलों को न्यूनतम कक्षा में कितनी सीट हैं, स्कूल किस वार्ड में है, शुल्क की पूरी जानकारी आदि पोर्टल पर अपडेट करनी है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत का कहना है कि जल्द ही सभी स्कूल रजिस्ट्रेशन करा लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हादसे के बाद छात्र की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, पिता ने चार लोगों पर लगाए संगीन इल्‍जाम, पुलिस ने जांच की शुरू