उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में दून समेत इन सात जिलों में बारिश की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी

  • तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात होने की संभावना
  • मौसम बदलने और वर्षा होने से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक कमी की संभावना
  • टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर में वर्षा का यलो अलर्ट

 

देहरादून न्यूज़- प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। दून समेत सात जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है 

तीन हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है। वर्षा का दौर बुधवार को भी इसी प्रकार बना रह सकता है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंह नगर में वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने से दिन में गर्मी महसूस की गई। हालांकि रात और दिन में अभी भी ठंड पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को गढ़वाल मंडल के चार और कुमाऊं मंडल के तीन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। मंगलवार को तीन हजार और बुधवार को 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इससे तापमान में काफी कमी आने का अनुमान है।