उत्तराखण्डकुमाऊं,

रामनगर- भारी बारिश के बाद कोसी नदी का बड़ा जलस्तर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गर्जिया देवी मंदिर बंद

नैनीताल न्यूज़– रामनगर का प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर श्रद्धालु के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। मंदिर के चारों ओर कोसी नदी का पानी विकराल रूप से बह रहा है। इसको देखते हुए मंदिर समिति और पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में बलिदानी हुए सत्ये सिंह बिष्ट, परिवार में पसरा मातम

 

दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कोसी नदी में विकराल रूप से पानी बह रहा है। कोसी नदी में गर्जिया मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है। कोसी नदी का पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर समिति और मंदिर की पुजारी की ओर से मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं आने के कहा गया है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में किसान योजना का लाभ लेने वाले छह हजार किसानों से होगी वसूली।

 

मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया फिलहाल कोसी नदी में बाढ़ के हालात हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर को बंद किया गया है। नदी का जलस्तर कम होने के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पंखे से लटके मिले महिला समेत दो लोगों के शव, सुसाइड नोट बरामद, पुलिस जांच में जुटी