उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखण्ड (बड़ी खबर) प्रदेश के इस जिले में बाघ से प्रभावित स्कूलों में 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित पढ़ें पूरी खबर.. देखे कौन सा है जिला ?

पौड़ी न्यूज़- पौड़ी जिले के रिखणीखाल वह धुमाकोट क्षेत्र में बाघ के आतंक के बाद जिला प्रशासन ने 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया है अवकाश घोषित करने के साथ-साथ जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने क्षेत्र के लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की इस हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस, राहुल की मौजूदगी से ही सुलझेगा मामला, 18 या 19 मार्च को कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी

गौरतलब है कि बीते दिनों रिखणीखाल क्षेत्र में बाघ ने 2 लोगों को अपना निवाला बना दिया था रिखणीखाल तहसील के दल्ला पट्टी, पहनो, मेलघाट, निराली, कांडा कोटली तथा धुमाकोट तहसील के छुड़ाई, उल्टा सिमली, चमारा ,घुलकंद कांडी ,खरे तथा बेलम गांवों के सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को 26 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ युवक लोगों को बता रहा था कैसे पार करना है नाला, पर खुद बह गया नाले में, 200 मीटर दूर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम बाग की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं और बाघ को पकड़ने के लिए जद्दोजहद जारी है।