उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में तीन दिन तक रेड और ऑरेंज अलर्ट, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश – “अधिकारी 24×7 अलर्ट पर रहें”

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी से बहुत भारी वर्षा, भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

 

 

सीएम ने कहा कि प्रदेश लगातार बारिश से चुनौतियों का सामना कर रहा है और आने वाले दिन और भी मुश्किल हो सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ प्रॉपर्टी डीलरों का बड़ा खेल, रजिस्ट्री ना होने का माहौल बना कर लोगों को कर रहे गुमराह, पढ़िए क्या कहा डीएम ने।

 

 

आपदा प्रबंधन पर सीएम धामी के निर्देश

अधिकारी 24×7 अलर्ट मोड पर रहें और फील्ड में मौजूद रहकर राहत कार्य संचालित करें।

भूस्खलन और मार्ग बंद होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए।

मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएं।

नदियों के जलस्तर पर दिन और रात दोनों समय निगरानी रखी जाए।

प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए तेज़ी से कार्य हो और लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी की जाएं।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  येलो अलर्ट: अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

महत्वपूर्ण मार्गों और पुलों पर खास ध्यान

ज्योतिर्मठ–मलारी हाईवे पर तमक नाले में बहे पुल को लेकर सीएम ने बीआरओ को तुरंत बैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए।

गंगोत्री हाईवे को यात्रा शुरू होने से पहले पूरी तरह सुरक्षित और दुरुस्त करने को कहा गया।

हर्षिल और स्यानाचट्टी क्षेत्र में बने झीलों पर नजर रखने और मलबा हटाने के निर्देश दिए गए।

 

अगले तीन दिन का अलर्ट

1 सितम्बर 2025 (रेड अलर्ट) : देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना।

1 सितम्बर 2025 (ऑरेंज अलर्ट) : राज्य के शेष जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में भूजल का अंधाधुंध दोहन रोकेगी सरकार, बनेंगे नियम, विभाग ने तैयार किया ड्राफ्ट

2 सितम्बर 2025 (ऑरेंज अलर्ट) : देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना।

 

सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा –
“यह केवल आर्थिक सहायता का विषय नहीं है, बल्कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों की भावनाओं और संवेदनाओं से भी जुड़ी है। अधिकारियों को चाहिए कि वे प्रभावित लोगों के दुख को अपना दुख मानकर उनके पुनर्वास में पूरी निष्ठा से जुटें।”