उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां कार खाई में गिरने से आरएसएस कार्यवाहक संजय सिंह रावत की मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर

कोटद्वार न्यूज- विकासखंड बीरोंखाल क्षेत्र के डुमेल के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यवाहक संजय सिंह रावत (40) की मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 

 

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार घमंडपुर निवासी संजय सिंह रावत पुत्र ध्यान सिंह रावत थलीसैंण में आयोजित आरएसएस के संपर्क योजना कार्यक्रम में शामिल होकर रिखणीखाल की ओर लौट रहे थे। बीरोंखाल बाजार से कुछ दूरी पहले डुमेल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में समा गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाकर संजय सिंह के शव को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चमोली में उफनाए नदी-नालों ने मचाई तबाही, कई मकान और वाहन मलबे में दबे, पुल बहे, देखे वीडियो।

 

 

संजय सिंह प्राथमिक विद्यालय डांडाटोली में शिक्षक के रूप में तैनात थे। वे दो भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटा भाई भारतेन्दु रावत सेना से सेवानिवृत्त है। उनकी पत्नी रंजना रावत रा.प्रा.वि. चमस्यूल में सहायक अध्यापिका हैं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सुरक्षा गार्ड को गोली लगने से हुई मौत, पढ़े पूरी खबर।

 

 

संजय सिंह के निधन पर उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ नैनी डांडा के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेगी, मंत्री अजेश रावत समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी बादल फटने की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य जारी