एलबीएस के दो प्राध्यापको का शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए चयन

लालकुआं न्यूज़- उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना शैक्षिक भ्रमण योजना तथा इनफोसिस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डा हेमलता गोस्वामी तथा डा भगवती देवी का चयनित किया गया है।
07 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत उत्तराखण्ड के 40 शिक्षकों को राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय से चयनित किया गया है, जो देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों जैसे जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय (जेएनयु) दिल्ली एवं अन्य संस्थाओं का भ्रमण करेंगे, डा हेमलता गोस्वामी का चयन इस सूची में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड के प्रतिनिधित्व के रूप में हुआ है।
तीन दिवसीय कार्यशाला के तहत उत्तराखण्ड के 34 शिक्षकों को राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय से चयनित किया गया, जो भुवनेश्वर में तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगें। डा भगवती देवी का चयन इस सूची में राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्रतिनिधित्व के रूप में हुआ है।
इस योजना के तहत प्रतिभागी शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों शोध के आधुनिक दृष्टिकोण एकेडमिक नवाचारों और राष्ट्रीय स्तर की बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा, इस उपलब्धि पर प्राचार्या प्रो डा सीमा श्रीवास्तव समेत समस्त शिक्षको शिक्षेत्तर कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया।
