उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 2.91 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 522 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नैनीताल न्यूज़- जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सोमवार को होने वाले मतदान में कुल 2,91,667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,41,805 महिला मतदाता और 1,49,818 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिले के चार ब्लाकों—हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग और भीमताल—में मतदान के लिए 522 बूथ बनाए गए हैं।

 

 

इनमें से 237 स्थल संवेदनशील और 172 स्थल अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी, और निगरानी के लिए अधिकारी भी लगातार भ्रमण करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद खबर) यहाँ सड़क पार कर रहे नाना और नाती की हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

 

 

🔒 सुरक्षा व्यवस्था पूरी, 2880 मतदान कार्मिक तैनात

चारों विकासखंडों के लिए तृतीय रेंडमाइजेशन के बाद कुल 576 मतदान दलों को मतदान स्थलों पर भेजा गया है। प्रत्येक दल में पांच सदस्य शामिल हैं, इस प्रकार 2880 मतदान कार्मिक चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 54 मतदान पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है, ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिस्थापन किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – शीतलहर के चलते हरिद्वार जिले में प्रभारी जिलाधिकारी ने दो दिन छुट्टी घोषित की

 

 

📍 ब्लॉकवार मतदान पार्टियों का विवरण:

भीमताल: 90 पार्टियां

हल्द्वानी: 197 पार्टियां

कोटाबाग: 102 पार्टियां

रामनगर: 133 पार्टियां

कुल पार्टियां: 522 मतदान केंद्रों पर 834 पार्टियों की तैनाती

 

 

🕗 मतदान समय और पहचान दस्तावेज

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदाताओं को अपने साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए कई दस्तावेजों को मान्यता दी गई है। इनमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (EPIC), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, छात्र पहचान पत्र, सरकारी सेवा पहचान पत्र, बिजली-पानी के बिल, शस्त्र लाइसेंस, व अन्य प्रमाण पत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सीएम धामी ने जांबाजों को किया याद, बलिदानी परिवारों के लिए की पांच बड़ी घोषणा

 

 

इसके अलावा आयोग ने ग्राम में नियुक्त अध्यापक और लेखपाल को भी मतदाता की पहचान प्रमाणित करने के लिए अधिकृत किया है।

 

 

📌 विशेष जानकारी:
यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो वे उपरोक्त वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से भी अपनी पहचान सुनिश्चित कर सकते हैं।