एसएसपी नैनीताल का सख्त एक्शन: 340 स्कूल बसों की चैकिंग, 27 पर कार्यवाही – 01 सीज, 08 संचालकों को नोटिस


नैनीताल न्यूज़– बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने स्कूल बसों पर शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार 29 अगस्त को जनपदभर में पुलिस टीमों ने सुबह से ही स्कूल वाहनों की गहन चैकिंग की।
एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान के तहत 340 स्कूल बसों की जांच की गई। इनमें से 313 वाहन फिट पाए गए जबकि 27 वाहनों में अनियमितताएं सामने आईं।
मिली खामियां
बिना फिटनेस/परमिट चल रहे वाहन – 03
बिना बीमा – 02
निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना – 05
फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव – 05
अन्य नियमों का उल्लंघन – 12
की गई कार्रवाई
कुल चालान – 27 (1 वाहन सीज)
जुर्माना – ₹5000
स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस – 08
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट कहा कि “बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

