उत्तराखण्डकुमाऊं,

एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश: तल्लीताल पुलिस ने स्कूल वाहन चालक को नशे में पकड़ा, वाहन सीज

नैनीताल न्यूज़- बच्चों की सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में तल्लीताल पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूल वाहन चालक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक बच्चों को लेकर स्कूल आ-जा रहा था। पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बेहोशी की हालत में मिली युवती, पुलिस ने की ये अपील।

 

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जनपद में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्कूल वाहनों की कड़ी चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी सुमित पाण्डेय के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  अगले कुछ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जाने क्या है कारण

 

चेकिंग के दौरान दिनांक 04.09.2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे, पुलिस टीम ने वाहन संख्या UK04TA 6842 टैक्सी मैक्स को रोका। वाहन ऑल सेंट्स स्कूल नैनीताल के बच्चों को लाने-ले जाने में प्रयोग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान चालक शमशेर खान पुत्र नजर खान, निवासी पिछड़ी बाजार तल्लीताल नैनीताल नशे की हालत में पाया गया और उसके पास वाहन के वैध कागजात भी मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहां 8 और 9 दिसबर रहेगी स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

 

 

पुलिस ने तुरंत चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं वाहन को सीज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

 

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:

1. उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय

2. कांस्टेबल दशरथ राणा

3. कांस्टेबल अमित राणा

 

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही की सूचना तुरंत पुलिस को दें।