उत्तराखण्डकुमाऊं,

रनसाली रेंज के जंगल में ट्रैक्टर चला कर वन भूमि कब्जाने का प्रयास वन विभाग के गश्ती दल ने किया विफल

लालकुआं न्यूज़- रनसाली रेंज में वन भूमि में जबरन कब्जा करने का प्रयास वन विभाग के छापामार दल ने विफल करते हुए अतिक्रमण करने में प्रयोग होने वाले सामान एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए उक्त प्रयास करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

वन क्षेत्राधिकारी रनसाली महेन्द्र सिंह रैकुनी के अनुसार अवैध अतिक्रमण पर नियंत्रण हेतु जारी आदेशों के कम में उनके नेतृत्व में गत मध्य रात्रि 2:10 बजे गश्त के दौरान वन कर्मियों को सूचना प्राप्त हुई कि कलेगा प्रथम बीट कक्ष सं० 1 में आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा जुताई कर जैवविविधता को नष्ट करते हुए अनाधिकृत अध्यासन का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहाने के दौरान गंगा में बहा मेरठ का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

सूचना पर वन कर्मी रात्रि में ही घटना स्थल की ओर रवाना हुए तो कलेगा कक्ष सं० 1 में वन गुज्जर गुलाम रसूल पुत्र मो० अली निवासी कलेगा कक्ष सं० 1, थाना चोरगलिया, जिला नैनीताल वहाँ से भागने में सफल रहा। तथा मौके से जुताई / अनाधिकृत अध्यासन के ताजा प्रमाण मिलने और मौके पर ही एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना यू के 06 बी एच- 4357 जो अभियुक्त द्वारा प्रयोग की जा रही थी। आरक्षित वन क्षेत्र में अनाधिकृत अध्यासन भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन) 2001 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने के कारण उक्त मोटर साईकिल को अपने कब्जे में लिया गया।

 

तथा विधिक कार्यवाही हेतु वन अपराध दर्ज कर रनसाली वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया। साथ ही उक्त अतिक्रमण का प्रयास करने वाले के विरुद्ध विभागीय करवाई की जा रही है। टीम में वन आरक्षी भूपाल सिंह, वन बीट अधिकारी, जमुना दत्त जोशी, अमन कुमार, जितेन्द्र सिंह, नितेश चौहान सहित कई वनकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गंगनहर नदी में डूबकर दो कांवड़िये हुए लापता, जल पुलिस तलाश में जुटी।

 

बॉक्स

वन क्षेत्राधिकार प्रदेश संघ ने उक्त कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की की मांग

लालकुआं।
वन क्षेत्राधिकारी संघ उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री नवीन पवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के गौला रेंज में वन क्षेत्राधिकार संघ की बैठक हुई जिसमें 17 जुलाई को रात्रि में रनसाली रेंज वन गुर्जरों द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध रूप से की जा रही जुताई एवं वन कर्मचारियों द्वारा वैधानिक कार्रवाई करने पर उन पर अनावश्यक आरोप लगाने का कड़ा विरोध दर्ज किया, वन गुर्जरों द्वारा वनकर्मियों पर अनावश्यक आरोप भी लगाया जा रहा है, तथा वन गुर्जर गुलाम रसूल पुत्र मोहम्मद अली निवासी कलेगा कक्ष संख्या 1 थाना चोरगलिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु डीएफओ तराई पूर्वी वन विभाग से अनुरोध किया है इस दौरान बैठक में वन क्षेत्राधिकार संघ के प्रदेश महामंत्री नवीन पवार, संरक्षक महेंद्र सिंह रैकुनी, विधि मंत्री महेश जोशी, संयुक्त मंत्री नवीन रौतेला, वृत्त अध्यक्ष प्रदीप पंत, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, इस तारीख को हो सकती है अधिसूचना जारी