टांडा जंगल में मिली युवक की लाश की शिनाख्त, दिल्ली में करता था नौकरी – पुलिस ने तेज की जांच

पंतनगर न्यूज – टांडा जंगल में सड़क किनारे फेंकी गई युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह (27 वर्ष) पुत्र नंदन सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एक रिटायर्ड कर्नल के यहां काम करता था।
भूपेंद्र की बहन हेमा ने शव की शिनाख्त की। उसने बताया कि उसका भाई करीब एक महीने से दिल्ली में कार्यरत था और शनिवार रात ट्रेन से हल्द्वानी के लिए निकला था। रविवार सुबह से उसका कोई पता नहीं चल रहा था और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
सोमवार को पंतनगर के टांडा जंगल क्षेत्र के डिमरी ब्लॉक स्थित प्लॉट नंबर 19 के पास सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव को डबल बैड की चादर से ढका गया था और गला रेतकर हत्या की आशंका जताई गई थी।
शव की पहचान के लिए पुलिस ने कुमाऊं और उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया था। मंगलवार को पहचान होने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। भूपेंद्र के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने अंतिम बार किससे बात की थी और उसकी आखिरी लोकेशन क्या थी।
साथ ही पुलिस की एक टीम हल्द्वानी में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
