उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- (गजब लापरवाही) अस्पताल से डॉक्टर नदारद, रजिस्टर में हाजिरी पूरी, कमिश्नर ने किया खुलासा

नैनीताल न्यूज़- कुमाऊं मण्डलायुक्त दीपक रावत के संज्ञान में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। आरोप है कि डॉक्टर महज 10 दिन में एक बार अस्पताल आते हैं और उपस्थिति पंजिका में एक साथ 10 दिन के हस्ताक्षर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहां राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की टीम के साथ स्पा सेंटरो पर मारा छापा,13 लड़किया की रेस्क्यू, पढ़े पूरी खबर।

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी कैंचीधाम से जांच कराई। जांच में पाया गया कि डॉ. जगदीप पिछले एक सप्ताह से अस्पताल नहीं आ रहे हैं, जबकि उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर दर्ज हैं। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी डॉ. जगदीप की मौजूदगी कहीं दिखाई नहीं दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड में घूसखोर अधिकारियों की भी कमी नहीं, अब यहां से रंगे हाथ रिश्वत लेते एक और अधिकारी गिरफ्तार

 

 

इस मामले पर जब सीएमओ नैनीताल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की कोई सूचना नहीं थी। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी के सीएमएस डॉ. सतीश ने भी समय पर उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं दी। मामला 27 अगस्त 2025, बुधवार को प्रकाश में आने पर ही सीएमएस ने सीएमओ नैनीताल को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  वर्षा व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

 

 

मण्डलायुक्त दीपक रावत ने मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल नैनीताल को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और चिकित्सक के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।