लालकुआँ- वन विभाग ने बेशकीमती खैर की लकड़ी ले जा रही तीन नाव जप्त करने के साथ भारी मात्रा में चोरी गयी लकड़ी की बरामद

- वन विभाग ने बेशकीमती खैर की लकड़ी ले जा रही तीन नाव जप्त करने के साथ भारी मात्रा में चोरी गयी लकड़ी की बरामद
लालकुआं न्यूज़– तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के जंगल से खैर के पेड़ काटकर हरिपुरा जलाशय में नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में चोरी गई लकड़ी जप्त की है।
इस दौरान वन विभाग की टीम ने खैर के गिल्टों से लदी तीन नावों को पकड़ा है, जिनसे 24 गिल्टें खैर की कीमती लकड़ी के बरामद हुए हैं। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख से अधिक आंकी जा रही है। इस दौरान वन तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। इधर वन विभाग की टीम ने पकड़ीं गई तीनों नावों को सीज कर फरार आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।
घटना की जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि आज तड़के वन विभाग को सूचना मिली थी कि हरिपुरा जलाशय में नाव द्वारा जंगल से काटी गई अवैध लकड़ी ले जाए जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने बताये हुए स्थान की नाकेबंदी कर उक्त क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। वन विभाग की टीम को तीन नाव आती हुई दिखाई दी। नावों को आता देख वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई, जहां थोड़े पास आते ही वन विभाग की टीम ने नाव चालकों को रोकने का इशारा किया, जिस पर नावों में बैठे वन तस्कर नाव को छोड़ मौके से फरार हो गए। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई तीनों नावों की चेकिंग की तो उसमें 24 गिल्टें खैर की लकड़ी के बरामद हुए। वन विभाग ने बरामद नावों को सीज कर फरार
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है, वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।
वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, साथ ही आगे भी वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम, एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी, डिप्टी रेंजर बिरेन्द्र परिहार, वन दरोगा सुरेंदर सिंह, पान सिंह मेहता, हरीश नयाल, अशोक कुमार गौतम, रुस्तम राणा, राहुल कुमार, अतिथि शोभशंकर पांडे सहित पीपल पड़ाव और टांडा रेंज का सुरक्षाबल स्टाफ मौजूद रहा।
