उत्तराखण्डहल्द्वानी

रिवर रॉक रेस्टोरेंट एंड होटल पर पहुंचे हार्ले डेविडसन फुटहिल चैप्टर बाइक राइडर्स

हल्द्वानी:- निकटवर्ती क्षेत्र भुजियाघाट स्थित रिवर रॉक रिजॉर्ट में हार्ले डेविडसन फुटहिल चैप्टर बाइक राइडर्स की टीम पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बाइक चलाते समय सुरक्षा मानकों पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है और यह पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान की हिफाजत के लिए होता है। यहां कई बाइक राइडर्स ने बताया कि उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा बाइक के माध्यम से की है ऐसे में वह सुरक्षा का विशेष ख्याल रखते हैं। बाइक राइडरों ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि जीवन अनमोल होता है और बाइक चलाते समय सावधानी बरतना इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि कोई दुर्घटना होती है तो परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में वाहन के सभी कागज पूरे रखने चाहिए और हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए साथ ही सरकार के बनाए सुरक्षा नियमों का भी पालन करना चाहिए तभी जीवन सुरक्षित रह सकता है इस दौरान फुटहिल चैप्टर बाइक राइडर्स टीम के सदस्य डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ,सेक्रेटरी डॉ महेश्वर सिंह, सौरभ भारद्वाज, विकास स्मिथ,जसदीप सिंह आहूजा,राहुल देव सिंह,असीम बंसल ,विवेक तोपल,चैप्टर मैनेजर आशीष रावत मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) जल्द ही प्रदेश के 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सीबीएसई से संबद्धता हो सकती है समाप्त, शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशालय से मांगा प्रस्ताव