उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ेगा, समिति करेगी अंतिम फैसला

देहरादून न्यूज़- प्रदेश की लगभग 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए राहत भरी खबर है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग मानदेय बढ़ाने की तैयारी में है। विभाग के निदेशक बीएल राणा ने बताया कि मानदेय में कितनी वृद्धि होगी, इसका निर्णय शासन स्तर पर गठित समिति करेगी। विभाग की ओर से समिति के सामने अधिकतम वृद्धि के लिए मजबूत पैरवी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कर दिया एलान, जल्द लाई जाएगी उत्तराखंड की फिल्म नीति, डेस्टिनेशन होंगे तैयार

 

 

दौरान हुई बातचीत में निदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए शासन ने मानदेय बढ़ोतरी पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विभाग पूरी संवेदनशीलता से प्रयास करेगा।

 

 

इसी के साथ विभाग में सुपरवाइजर पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी अब तेज होगी। निदेशक राणा के अनुसार एक सप्ताह के भीतर खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रमोशन का अवसर मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में अगले 4 दिन सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अर्लट जारी।

 

 

उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पहले से कल्याण कोष संचालित है। सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ताओं को कम से कम एक लाख रुपये की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सेवा अवधि के अनुसार हर वर्ष इस राशि में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी भी तय की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ प्रतिभा निखरती है- अजय भट्ट

 

 

सरकार के इन फैसलों से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में उत्साह है, वहीं अब सभी की निगाहें समिति द्वारा मानदेय बढ़ोतरी के अंतिम निर्णय पर टिकी हैं।