उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

नैनीताल- दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा अल्मोड़ा थाने में नहीं हुआ पेश, मोबाइल भी किया ऑफ, पुलिस ने बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना किया शुरू

नैनीताल न्यूज़- महिला कर्मी से दुष्कर्म के आरोप में नामजद नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। बोरा को पहले से ही इस बात का अंदेशा था, इस कारण वह मंगलवार को अल्मोड़ा थाने में पेश नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब पुलिस की वर्दी में रील्स बनाई तो खैर नहीं, ऑन ड्यूटी सोशल मीडिया अकाउंट के इस्तेमाल पर पाबंदी, जारी की गई पॉलिसी

साथ ही उसका मोबाइल भी ऑफ हो गया है। उधर स्टे ऑर्डर खारिज होते ही पुलिस ने बोरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

मुकेश बोरा प्रकरण में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को ऑर्डर वेबसाइट में अपडेट हुआ। कोर्ट ने बोरा की गिरफ्तारी पर रोक का ऑर्डर खारिज कर दिया है। उधर स्टे ऑर्डर खारिज होने के बाद पुलिस ने बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव में इस बार कांग्रेस लहरायेगी परचम, भाजपा सरकार से हुआ जनता का मोहभंग- राहुल छिमवाल

पुलिस ने बुधवार रात मुकेश बोरा के कई करीबियों से पूछताछ की। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि बोरा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही पुलिस बोरा को गिरफ्तार कर लेगी। उधर, अल्मोड़ा थाने के एसएसआई अजेंद्र ने बताया कि मंगलवार को मुकेश बोरा थाने में हाजिरी लगाने नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब यहाँ चली वन प्रभाग की जेसीबी, जंगल की जमीन से हटाये गए धार्मिक अतिक्रमण, 60 वर्ष पुरानी मजार भी तोड़ी।