उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहां काठगोदाम पुलिस को मिली सफलता, 03 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कार सीज

SSP NAINITAL के निर्देशन में जनपद में चल रही ताबड़तोड़ चैकिंग का दिखा असर

 

काठगोदाम पुलिस 03 किलोग्राम चरस की बरामद, कार सीज और गिरफ्त में आया तस्कर

 

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025″ अभियान को सार्थक करने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग एक्सीडेंट- हादसा याद कर डबडबा रही घायल महिमा की आंखें, मां की मौत से है अनजान, हादसे में 15 जिंदगियां हुई खत्म

 

 

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के निर्देशन एवम श्री नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विगत दिवस थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04TB-5996 अर्टिगा कार को चैक करने पर वाहन चालक के कब्जे से कुल- 03 किलो 14 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। चरस परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बैंक में नकली सोना रखकर लिया लाखों का लोन, सुनार के साथ रचा षड्यंत्र, शाखा प्रबंधक ने नौ लोगों पर कराया मुकदमा दर्ज

 

 

पूछताछ में बताया गया कि देवीधुरा चंपावत से एक अज्ञात व्यक्ति से लाया हूं जिसे बेचने हेतु हल्द्वानी रोडवेज को ले जा रहा था पुलिस के गिरफ्त में आ गया। उक्त के विरुद्ध काठगोदाम थाने में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, देखे वीडियो

भारी मात्रा में चरस बरामद करने पर SSP NAINITAL द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेडीचुला थाना मुक्तेश्वर उम्र 42 वर्ष

 

बरामद माल-
03.14किलोग्राम

कीमत:- लगभग 03 लाख 14 हजार रुपये लगभग

पुलिस टीम:-
1- उ0 नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम
2- कांस्टेबल संतोष सिंह
3- कांस्टेबल टीकाराम
4- कांस्टेबल अनिल कुमार