उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- जल्द ही खाद्य पूर्ति विभाग अपात्र राशन कार्ड धारकों की करेगा छंटनी, जिला पूर्ति अधिकारी

हल्द्वानी न्यूज़– मायके से ससुराल आ रही नई बहुओं को यहां फिलहाल सरकारी राशन नहीं मिलेगा। क्योंकि सफेद राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाने का काम रुक गया है। इसका कारण खाद्य पूर्ति विभाग की वेबसाइट का लक्ष्य पूरा होना है। अब विभाग अपात्रों के राशन कार्ड की छंटनी करने जा रहा है। जिसके बाद पात्र सफेद कार्ड वालों के नए नाम जोड़े जाएंगे।
जिले में 3.50 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक है। जिनमें से 1.14 लाख से अधिक सफेद कार्ड धारक है। जबकि 17 हजार से अधिक लाल कार्ड यानि अंत्योदय कार्ड उपभोक्ता हैं। योजना के मुताबिक अब महिलाओं के नाम पर ही राशन कार्ड जारी होते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से घर में आ रहे नए सदस्यों के नाम परिवार के राशन कार्ड में नहीं जुड़ पा रहे हैं। जिस कारण उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे अधिक दिक्कत हो रही है ब्याह के ससुराल आई नई नवेली दुल्हन को। परिवार चाहकर भी बहू का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़‌वा पा रहा।
लोग परेशान
दो महीने से मैं सफेद राशन नाम जुड़वाने को भटक रही हूं, लेकिन लक्ष्य पूरा होने की बात कहकर विभाग पल्ला झाड़ रहा है। मेरी एक साल पहले ही शादी हुई है। अब तक समस्या दूर नहीं हो सकी। – मीनाक्षी, बझुनिया हल्दू
मेरा बेटा तीन साल का होने वाला है। उसका नाम सफेद कार्ड में नहीं चढ़ सका है। ऐसे में उन्हें तमाम दिक्कतें आती हैं। विभाग आज-कल की बात कहकर लंबे समय से भटकाया जा रहा है। – सूरज कुमार, राजपुरा
बोले, अफसर
कारण सफेद कार्ड में नाम नहीं जुड़ पा रहे हैं। अब अपात्रों का चिन्हीकरण कर हटाया जाएगा। जिसके बाद पात्रों के नामों को जोड़ा जाएगा। – विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल।