उत्तराखण्डकुमाऊं,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का नैनीताल दौरा: कैंची धाम में सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित

नैनीताल न्यूज़- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय जनपद भ्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा कारणों से मंगलवार को कैंची धाम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मंदिर में बैठे युवक पर दबंगों की फायरिंग, सिर में गोली लगने से हालत नाजुक – गांव में दहशत

 

 

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य प्रदीप साह ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए इस अवधि में आमजन से मंदिर न आने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में आयोजित नशे के खिलाफ संगोष्ठी में छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।

 

 

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार शाम नैनीताल पहुंचेंगी और राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। मंगलवार सुबह उनका कैंची धाम में सुबह 10:05 से 10:35 बजे तक का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

 

 

जनपद पुलिस और प्रशासन ने वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिले के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC: आयोग ने जारी की तिथि, दो से पांच फरवरी के बीच होगी PCS मुख्य परीक्षा, ये है शेड्यूल

 

 

मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंगलवार को निर्धारित समय के बाद ही मंदिर पहुंचे और राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सहयोग प्रदान करें।