उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड सरकार ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ोतरी, अब वीरांगनाओं को मिलेंगे 51 हजार रुपये।

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड सरकार ने राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हजार रुपये बढ़ा दी है। अब इसे 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं, राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि में 30 हजार रुपये की वृद्धि कर दी गई है। अब इसे 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- चुनाव से पहले कोंग्रेस को जोर का झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पुरस्कारों की राशि बढ़ाई गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री देहरादून में सर्वे चौक स्थित सभागार में 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ये तो गजब हो गया! उत्तराखंड में इस प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, अपनों को भी नहीं आए पसंद

वहीं महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य की वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। सरकार इनके सम्मान और सशक्तीकरण के लिए संकल्पबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून समेत कई जिलों में ऑरेंज चेतावनी, नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की सलाह