उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ के गुमटी में छोटा हाथी की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला व उसका भतीजा घायल

हल्दूचौड़– राष्ट्रीय राजमार्ग में गुमटी के पास छोटा हाथी व स्कूटी की भीड़त में स्कूटी सवार महिला व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों द्वारा दोनो को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दो वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बोले- 2 से अधिक बच्चे होने पर 10 वर्ष का कठोर कारावास और छिने वोट का अधिकार

बुधवार को बिंदुखत्ता के इंद्रानगर निवासी महिला शांति देवी पत्नी जमन सिंह अपने भतीजे राहुल नेगी पुत्र मोहन नेगी के साथ स्कूटी संख्या यूके04एएच – 7827 द्वारा हल्द्वानी से घर को आ रहे थे की हल्दूचौड़ गुमटी के पास लालकुआं से आ रहे छोटे हाथी संख्या यूके04सीबी – 9176 से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर लगने के बाद दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों द्वारा उन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाकर भर्ती किया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है, इधर सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर हल्दूचौड़ चौकी में खड़ा कर दिया है। राहगीरों ने बताया कि हाईवे में बिना सूचना बोर्ड व संकेतकों के चलते कई स्थानों पर बेतरतीब कट बनाए गए है, जिस कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है।