लालकुआं- रेलवे स्टेशन में दिन दोपहर ऑटो विक्रम और ई-रिक्शा चालकों और ठेला व्यवसायियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग घायल, कई चोटिल
लालकुआं न्यूज़– रविवार की दोपहर लालकुआं रेलवे स्टेशन तिराहे पर ऑटो, विक्रम, और ई-रिक्शा चालकों और ठेला व्यवसायियों के बीच भीषण झड़प हुई। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य चोटिल हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरेली की ट्रेन के आगमन के दौरान ऑटो और रिक्शा चालकों ने अपने वाहन अनियंत्रित तरीके से तिराहे पर खड़े कर दिए थे। इसी बीच फल और मूंगफली बेचने वाले ठेला व्यवसायियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया, जिससे दो युवक लहूलुहान हो गए।
करीब आधे घंटे तक चली इस झड़प के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाकर मामले की जांच की। बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन तिराहे पर आए दिन वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़ के कारण विवाद होते रहते हैं। रेलवे स्टेशन के आसपास की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।