अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,राष्ट्रीय

हल्द्वानी की इस बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन


हल्द्वानी।

लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित पीसीएस (जे.) की परीक्षा में शैली शरण ने 52 वीं रेंक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इनके चयन से गुरुजनों, परिवार, और मित्रों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यहां से किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था- हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी

शैली शरण ने एलएलएम की उपाधि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से प्राप्त की है। इनके पिता ड़ॉ दयाल शरण पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग फौरेंसिक में संयुक्त निदेशक है। माता ड़ॉ रेनू शरण उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सदस्य पद पर तैनात हैं। शैली ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन ड़ॉ सुरेन्द्र दहिया, ड़ॉ जितेंद्र ढुल व यूनिटी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य ड़ॉ योगेश राठौर, माता पिता एंव मित्रों को दिया है।